Best 50+ Emotional sad love Shayari | Emotional Heart touching love shayari | Emotional relationship heart touching shayari
Enjoy the latest collections of heart break emotional sad love shayari in hindi. We are constantly in search of these kind of emotional love sad quotes in hindi for girlfriend/boyfriend to publish on our site for all the shayari lovers. Some beautiful shayari content on emotional sad love shayari in hindi on Life, emotional love shayari for lovers.





किसी के पास भरोसे का हुकम हो तो बताना,
हमारे भरोसे के सारे प्यादे किसी ओर के गुलाम निकले
उस इंसान के करीब कभी मत जाना,
जो आप से दूरियां चाहते हैं
दिलो को बाहर निकालो देखो मौसम क्या छाया है,
लगता है,बादल अपने सनम से रूठ कर आया हैै





तेरी याद आई है आंखे भर गई
गमों की शाम यूं ही गुजर गई..!
हर आहट पर
ऐसा लगे कि वो आए
उनको दरवाजे पर ना
पाऊं तो दिल मेरा टूट जाए
लफ्ज़ मिलते नहीं जज्बात क्या
लिखूं खामोशियां समझते
नहीं अल्फाज क्या लिखूं !





Emotional love Sad Shayari | Emotional Shayari । इमोशनल शायरी





कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
संभल जा ऐ दिल, तुझे रोने का बहाना चाहिए।
वो ये कह कर चल दिए,
रोता तो हर कोई है।
तो क्या हम सबके हो गए।
निकाल दिया उसने हमें,
अपनी जिंदगी से भीगे कागज की तरह।
ना लिखने के काबिल छोड़ा,
ना जलने के।





बस जरा-सा इंतजार कर लेते तुम,
बुरा मेरा वक्त था, मैं नहीं
थोड़ा वक्त मिले तो,
बात कर लिया करो।
धडकनों का क्या पता?
कब रुक जाये
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे





Shayari is an excellent medium to express your inner feelings. Here some beautiful collection of emotional sad love shayari Images in High Quality and share them on your social media accounts, Facebook, Instagram, or WhatsApp.