Life Motivational shayari | best motivational shayari for success | Best Inspirational Shayari Collection with Images
Today here we have uploaded some best Life Motivational Shayari which will motivate you from inside. Share these Life Motivational Shayari in Hindi with your friend and Motivate them. Motivation is something which every people need in their life. This page contains the best Life Motivation Shayari and most useful research on how to get and stay motivated.
Friends we always have to keep positive attitude in our mind then only we can achieve success in our life. Because any type of life motivation shayari can only boost our life.

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे

वो आदमी सफल नहीं हो पता। जिसमे नाकामी का खौफ, सफलता की चाहत से ज्यादह हो।

शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम, आँधियों से कह दो जरा औकात में रहें

हुकूमत बाजुओं के ज़ोर पर तो कोई भी कर ले, जो सबके दिल पे छा जाए उसे इंसान कहते हैं

जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।

अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो, वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।

याद रखना जिस भी लक्ष्य को आप लगातार अपने दिमाग में रखते उसे आप जरूर पा सकते है

उठो ,जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये ।

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है

चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा . या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता, जो जलेगा उसी दीये में तो उजाला होगा

बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहां से सफलता के हथियार मिलते हैं

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी

हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं

गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर सुबह जरूर आएगी सुबह का इंतजार कर

सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर
We have shared best life motivational shayari, motivational student shayari, motivational success shayari and best life motivational shayari and many more.