Thoughts in Hindi | Hindi Suvichar | aaj ka suvichar
A Great Collection of 2022 Best Suvichar Quotes, Status, Anmol Vachan Suvichar, Inspirational & Motivational Suvichar on Life in Hindi. Also, Find Here the Best Suvichar Thoughts Images for WhatsApp.

सोच का ही फ़र्क होता है,
वरना समस्याएं आपको
कमजोर नही बल्कि मज़बूत
बनाने आती हैं

अकेले हो तो…
विचारों पर काबू रखो
और
सबके साथ हो…
तो जुबान पर काबू रखो…

गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस
नही आती…

परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा
आपको तोड़ती हैं..
उससे कहीं ज्यादा आपको
मजबूत बना देती हैं..

जीवन में ज्यादा रिश्ते
ज़रूरी नही हैं,
पर जो रिश्ते हों
उनमें जीवन होना
ज़रूरी है।
aaj ka suvichar

जिंदगी की हर सुबह कुछ
शर्ते लेकर आती है, और
जिंदगी की हर शाम कुछ
तजुर्बे देकर जाती है

समय बहाकर ले जाता है
नाम और निशां
कोई ‘हम’ में रह जाता है
तो कोई ‘अहम’ में

भरोसा रखें..
हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है

भगवदगीता में लिखा है
कि जिस समय
कोई समस्या जन्म लेती है,
उसके साथ ही
उसका समाधान भी
जन्म लेता है

बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है

चोरी, निंदा और झूठ,
ये तीन बातें चरित्र को नष्ट करती हैं

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है
तो सफलता आपकी गुलाम हो जायेगी

suvichar

जिंदगी की कमाई दौलत से
नही नापी जाती, अंतिम
यात्रा की भीड़ बताती है कमाई
कैसी थी…

सत्य केवल उनके लिए ही
कड़वा होता है जो लोग
झूठ में रहने के आदि हो चुके
हो

आनंद वहा नहीं हैं, जहा धन मिले
आनंद तो वहा हैं जहां मन मिले।

न किस्सों मे है और न किस्तों मे है
जिंदगी की ख़ूबसूरती चंद सच्चे रिश्तों मे है।
suvichar in hindi

न किस्सों मे है और न किस्तों मे है
जिंदगी की ख़ूबसूरती चंद सच्चे रिश्तों मे है।

अच्छाई और सच्चाई चाहे
पूरी दुनियाँ में ढूँढ लो,
अगर खुद में नहीं है तो
कहीं नहीं मिलेगी..!

छल करोगे तो छल मिलेगा
आज नहीं तो कल मिलेगा
अगर जियोगे जिंदगी सच्चाई से
तो सुकून हर पल मिलेगा।

“बहुत समय पड़ा है, यही वहम
सबसे बड़ा है

भूल होना प्रकृत्ति है,
मान लेना संस्कृति है,
और उसे सुधार लेना प्रगति है।

किसी का भला करके देखो
हमेशा लाभ में रहोगे
किसी पर दया करके देखो
हमेशा याद में रहोगे
life suvichar

दुःख आता है तो, अटक जाते हैं लोग
सुख आता है तो, भटक जाते हैं लोग!

कभी भी आपने आप को किसी ज्यादा
और किसी से कम मत समझो क्युकी
हर एक प्राणी में ईश्वर का बास है।
Hope You Like This Wonderful Collection Of Suvichar Hindi & Beautiful Inspiration Thoughts. Share these thoughts You Like Most From This Post. Now If You Want To Read Some New Quotes in Hindi Then Visit Our Latest Post Where We Publish Some of Latest Hindi Suvichar Quotes Shayari & Status.